- राज्यपाल पद के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➺ 35 वर्ष
- विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
Ans ➺ भारत
- भारत छोड़ों आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺ 8 अगस्त 1942 को
- भूगोल के पिता की उपमा किसे प्रदान की गई है ?
Ans ➺ हिकेटियस को
- भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
Ans ➺ 1926 को
- तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ सांगपो
- भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?
Ans ➺ ऑस्ट्रेलिया से
- गंगा नदी का ‘वाटर टावर’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ नेपाल को
- मानसून की खोज सर्वप्रथम किसने किया था ?
Ans ➺ हिप्पलास ने
- बंगाल का आतंक किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ जलकुम्भी को
- दामोदर किसकी सहायक नदी है ?
Ans ➺ हुगली
- ओबरा बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
Ans ➺ रिहन्द नदी
- चखा किस-किस की सम्मिलित परियोजना है ?
Ans ➺ भारत एवं भूटान
- भूकम्पमापी (सिस्मोग्राफ) की खोज किसने किया था ?
Ans ➺ जॉन मिल
- रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans ➺ 1934 में
- केलकर टास्क फोर्स की सिफारिशों का संबंध किससे है ?
Ans ➺ करों से
- मधुबनी चित्रकला शैली का संबंध किससे है ?
Ans ➺ बिहार
- भूकंप की लहरें जहां सबसे पहले पहुंचती है, क्या कहलाती है ?
Ans ➺ अधिकेन्द्र
- भारत में सर्वाधिक कोयला किस प्रकार का पाया जाता है ?
Ans ➺ बिटुमिनस
- भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज कब हुई थी ?
Ans ➺ 1860 में
- भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज 1860 में कहाँ हुई थी ?
Ans ➺ असम में
- देश में तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1956 में
- ‘जल विद्युत’ को किसकी उपमा दी जाती है ?
Ans ➺ श्वेत कोयला की
- राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ फरीदाबाद में
- ‘अक्षय ऊर्जा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 20 अगस्त
- संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?
Ans ➺ 12
- दांडी मार्च कब प्रारंभ हुआ था ?
Ans ➺ 12 मार्च, 1930 को
- सभी संसदों की मां किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ ब्रिटिश पार्लियामेंट को
- विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 16 अक्टूबर
- की-बोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है ?
Ans ➺ इनपुट डिवाइस