प्रतिवर्ष 29 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व हृदय दिवस’ मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 29 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 11 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
भारत का ‘विदेशी मुद्रा भंडार’ 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में दो अरब 83 करोड़ डॉलर बढ़कर 692 अरब 29 करोड़ डॉलर के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
‘मकाओ ओपन’ (Macau Open) के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में भारत की त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को सीह पेई शैन और हुंग एन-जू की ताइवान की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘थिंक 24’ (THINQ24) के लिए स्कूल टीमों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। अब यह स्कूल 14 और 15 अक्टूबर को जोनल राउंड में भाग लेंगे, जो ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘गैर बासमती सफेद चावल’के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके साथ ही ‘बॉयल्ड राइस’ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी में बदलाव कर इसे आधा कर दिया गया है।
‘भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम’ (IRCTC) भारतीय बौद्ध सर्किट के पर्यटन सीजन के दौरान विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर व लुंबनी सहित कई प्रमुख स्थलों की परिक्रमा करेगी।