- अर्जुन पुरस्कार का संबंध किससे है ?
Ans ➺ खेल से - पुस्तक गोदान के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ प्रेमचंद - वेलिंग्टन ट्रॉफी का संबंध किससे है ?
Ans ➺ नौकायन से - विनोबा भावे द्वारा स्थापित पवनार आश्रम किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ महाराष्ट्र - आजीवक धर्म के प्रवर्तक कौन थे ?
Ans ➺ मक्खलि गोशाल - आदि ग्रंथ के संकलनकर्ता कौन थे ?
Ans ➺ गुरु अर्जुन देव - खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans ➺ चंदेल शासकों ने - भारत को आयकर दिवस के रूप में कब घोषित किया गया है ?
Ans ➺ 24 जुलाई - फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ देहरादून - राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष है ?
Ans ➺ 30 वर्ष - तीसरी बौद्ध संगीति किसके शासन काल में हुई थी ?
Ans ➺ अशोक - काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ असम - रवीन्द्रनाथ टैगोर को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था ?
Ans ➺ 1913 में - एंटोमोलॉजी किससे संबंधित है ?
Ans ➺ कीटों से संबंधित है - एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है ?
Ans ➺ पवन की वेग - UNESCO का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ पेरिस - भारत का राष्ट्रीय वृक्ष का नाम क्या है ?
Ans ➺ बरगद - सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य कितने होते हैं ?
Ans ➺ 5 - बंगाल विभाजन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ गोपाल कृष्ण गोखले - बंगाल विभाजन कब हुआ था ?
Ans ➺ 1905 में - डेन्यूब नदी कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ यूरोप महादेश - लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन का आयोजन कौन करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति - कुकिंग गैस का प्रमुख घटक क्या है ?
Ans ➺ प्रोपेन + ब्यूटेन - सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश कौन-सा है ?
Ans ➺ लक्षद्वीप - संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति कौन-सा अनुच्छेद प्रदान करती है ?
Ans ➺ अनुच्छेद – 368 - राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
Ans ➺ उपराष्ट्रपति - ‘सत्यमेव जयते’ किससे लिया गया है ?
Ans ➺ मुण्डकोपनिषद - सांख्य दर्शन के संस्थापक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ कपिल - महात्मा बुद्ध के पूर्वजन्म की कथाओं का वर्णन किसमें मिलता है ?
Ans ➺ जातक - गोबी मरुस्थल कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ मंगोलिया